बिलसंडा की पुरानी गल्ला मंडी में ट्रस्ट की दुकानों पर अवैध कब्जा बरकरार

दो बार नोटिस देकर कार्रवाई करना भूले जिम्मेदार

श्री बांके बिहारी ट्रस्ट की 68 दुकानों पर अवैध कब्जे का मामला पहुंचा डीएम दरबार

पीलीभीतl श्री बांके बिहारी ट्रस्ट की वेशकीमती जमीन पर बहुमंजिला दुकाने एवं इमारतें बनवाकर अवैध कब्जा करने के मामले में की जाने वाली कार्रवाई को संबंधित अधिकारी ठंडे बस्ते में दबाकर कार्रवाई करने की बजाय पल्ला झाड़ते साफ नजर आ रहे हैं l

जबकि योगी सरकार प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश दे रही है कि सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त किया जाए लेकिन शिकायत के बाद भी जिम्मेदार आरोपियों को संरक्षण देते साफ नजर आ रहे हैं l

पीलीभीत जनपद की तहसील बीसलपुर में लगने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में तत्कालीन जिलाधिकारी से लिखित शिकायती पत्र देने के बाद एक बार फिर ट्रस्ट का मामला टूल पकड़ गया तत्कालीन एडीएम राम सिंह गौतम के निर्देश पर 7 महीने पहले एसडीएम बीसलपुर ने बिलसंडा की पुरानी गल्ला मंडी में स्थित ट्रस्ट की जमीन की मौके पर जाकर जांच करने के उपरांत काबिज सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर दुकान के स्वामित्व संबंधी अभिलेख दिखाने के निर्देश दिए थे लेकिन दुकानदारों के कान पर जू तक नहीं रेंगी l

सूत्रों का कहना है बिलसंडा नगर पंचायत प्रशासन का संरक्षण मिलने पर दुकानदार बेखौफ है इसलिए वह एसडीएम के आदेश को भी दरकिनार कर रहे हैं लोगों का कहना है नगर पंचायत के जिम्मेदार कार्रवाई करवाने की बजाय मामले को दबाने में जुटे हैं l

नगर निवासी संतोष वर्मा ने बीते दिनों नगर की पुरानी गल्ला मंडी स्थित श्री बांके बिहारी ट्रस्ट की करोड़ों की जमीन पर 68 दुकानें बनी होने का जिक्र करते हुए तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई थी l

आरोप है कि कबजेदारों ने आज तक ट्रस्ट में किराए के नाम पर एक रुपया भी आज तक जमा नहीं किया इस मामले में तत्कालीन एडीएम राम सिंह गौतम ने बीसलपुर के एसडीएम से इस मामले की रिपोर्ट तलब की इसके बाद एसडीएम महिपाल सिंह ने चार बिंदुओं पर बिलसंडा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से ट्रस्ट की जमीन पर कुल कितनी दुकानें हैं उन पर कौन-कौन व्यक्ति काबिज है उनसे किराया वसूला जा रहा है काबिज लोगों को नियमानुसार जगह का आवंटन करने के बाबत विस्तृत रिपोर्ट देनी थी

लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने लीपापोती करते हुए गोलमोल रिपोर्ट दे दी इसके बाद एसडीएम ने स्वयं मौके पर जाकर जांच की तो कई दुकानदारों ने दुकानों का बैनामा होने की बात तो कहीं लेकिन मौके पर किसी भी दुकानदार ने बैनामा नहीं दिखाया इस पर एसडीएम महिपाल सिंह ने ट्रस्ट की जमीन पर काबिज सभी दुकानदारों को दोबारा नोटिस जारी किए जिसमें 3 दिन के अंदर दुकानों के स्वामित्व संबंधी अभिलेख पेश करने के निर्देश दिए थे l

प्रशासन की इस कार्रवाई से उन सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया जो कई दशकों से अवैध रूप से ट्रस्ट की जमीन पर बरसों से काबिज है l
बताते हैं कि तत्कालीन जिला अधिकारी शीतल वर्मा ने बिलसंडा की पुरानी गल्ला मंडी में स्थित ट्रस्ट की भूमि की जांच राजस्व विभाग से कराई थी कार्यवाही अमल में आने से पूर्व उनका स्थानांतरण हो गया इसके बाद बीसलपुर में तैनात तत्कालीन एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने नगर पंचायत कार्यालय आकर ट्रस्ट की जमीन पर काबिज सभी दुकानदारों को कार्यालय पर बुलाकर ट्रस्ट में किराया जमा करने की बात कही जिस पर कई दुकानदारों ने किराया जमा करने की सहमति भी जताई लेकिन उनका स्थानांतरण होने के बाद कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा सकी l

जबकि ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष हैं जिलाधिकारी फिर भी राजस्व विभाग एवं जिम्मेदार ट्रस्ट की जमीन पर काबिज अवैध कबजेदारों से वेश कीमती जमीन कब्जा मुक्त करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे है इतना ही नहीं ट्रस्ट की जमीन पर काबिज लोगों से किराया न मिलने से ट्रस्ट को प्रति महीने लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है

श्री बांके बिहारी ट्रस्ट की जमीन पर अनाधिकृत रूप से जिन लोगों ने कब्जा करके दुकानों का निर्माण कर रखा है उन्हें दो बार नोटिस जारी किए गए थे लेकिन आज तक दुकानदारों ने अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए टीम गठित कर सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी

महिपाल सिंह
उप जिलाधिकारी
बीसलपुर

Related Articles

Back to top button