आवासीय पट्टा बताकर प्रधान डिगसरी की शह पर अवैध निर्माण, शिकायत

कोठी। कृषि योग्य भूमि को आवासीय पट्टा बताकर अवैध निर्माण करने का आरोप प्रधान डिगसरी पर है। इसका विरोध करने पर प्रधान ने पीड़ित को जाति सूचक शब्दों से इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। प्रधान के हस्तक्षेप में गांव में तनाव व्याप्त है।

पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की

असंद्रा थाना के क्षेत्र पूरेलच्छी मजरे डिगसरी गांव निवासी रामप्रताप रावत पुत्र गुरूदीन रावत का कहना है कि राजस्व गांव डिगसरी में सूरजपुर फार्म स्थित गाटा संख्या 634 मि. आठ विस्वा कृषि योग्य भूमि पट्टा है। जो बाबत खतौनी दर्ज है। राजस्वकर्मियों की पैमाइश बाद वर्षो से उस पर काबिज है। लेकिन प्रधान डिगसरी विजयपाल चुनावी फायदे को लेकर अवस्थीपुरवा मजरे डिगसरी गांव निवासी प्रकाश रावत पुत्र बुद्धू व रामदीन रावत पुत्र गरीबों का आवासीय पट्टा बताते हुए जमीन पर अवैध निर्माण शुरू करा दिया। उनसे पूछताछ करने पर उसे जाति सूचक शब्दों से इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी देने आरोप है। पीड़ित का कहना है कि प्रधान की शह पर निर्माण है। नींव खुदाई है। इसकी शिकायत उसने इंस्पेक्टर असंद्रा अरुण कुमार सिंह से कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित रामप्रताप के मुताबिक की विवाद जड़ मात्र प्रधान है। जो आवासीय पट्टा बात रहे हैं। गांव में तनाव व्याप्त है। क्षेत्रीय लेखपाल रजनीकांत ने बताया कि नक्शा दुरूस्ती बाद ही काश्तकारों को सीमांकन संभव है।

Related Articles

Back to top button