सीडीओ की अध्यक्षता में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण हुई समीक्षा बैठक

गौ शालाओं की एसडीएम करे मानीटरिंग

डीआईओएस और डूडा अधिकारी के बेतन रोकने के निर्देश

आगरा- मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागवार, तहसीलवार, विकासखण्डवार, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण के उपरान्त शिकायतकर्ता के फीडबैक पर गम्भीरता से चर्चा की गई। उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि जनपद स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्तों की रिपोर्ट को गम्भीरता से पढ़ते हुए अपने स्तर से जांच कराकर उसकी आख्या सहित अपलोड किया जाए तथा निस्तारण के उपरान्त पोर्टल पर शिकायतकर्ता के फीडबैक का भी आकलन अवश्य किया जाए

सीडीओओ ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गये कि समस्त स्थाई एवं अस्थाई गौशालाओं में विद्युत संयोजन कराना सुनिश्चित करें। गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएं तथा उप जिलाधिकारी अपने तहसील के अन्तर्गत आने वाली गौशालाओं के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन अवशय करे !मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी गौशालओं में हरित चारा उत्पादन हेतु चारागाह की भूमि लिंक करवाना सुनिश्चित करें।

सीडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन, निपुण, मीड-डे-मील, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि की समीक्षा की !
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशान्त तिवारी, अपर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button