जेसीबी से काम करा कर मार रहे गरीब मजदूरों का हक जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

सीतापुर। मछरेहटा की मनरेगा एक बार फिर कराहने लगी है। मनरेगा से होने वाले काम में लेवर नही बल्कि धरती की छाती पर जेसीबी दोड़ाई जा रही है। गौरतलब हो कि मछरेहटा विकासखंड की ग्राम पंचायत पहाड़पुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है मनरेगा से खेत की समतलीकरण व मेड बंदी करने का एस्टीमेट बनाकर जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है जैसा कि शिकायतकर्ता मोहित सिंह निवासी पहाड़पुर ने मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर निधि बंसल को लिखित प्रार्थना पत्र देखकर अवगत कराया है कि हमारे ही ग्राम पंचायत में खेत समतलीकरण व मेड बंदी को लेकर एक माह पूर्व धनराशि निकल जा चुकी है फिर भी कार्य नही कराया गया सीडीओ से शिकायत होने के बाद रविवार की सुबह से ही ग्राम प्रधान के द्वारा जेसीबी से कार्य कराया जाने लगा जो कि मजदूरों से कराया जाना चाहिए था

इस तरीके से शासन के द्वारा मनरेगा से काम दिलाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं मजदूरों के काम के अधिकारो का जेसीबी से हनन किया जा रहा है जिससे मजदूरों के अंदर काफी रोष है यही के निवासी राम कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर को 6 सितंबर 2024 को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया की मनरेगा योजना में लेबर के स्थान पर जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है और बताया कि राम प्रकाश व सलाही के खेत में मेड बंदी व समतली करण का कार्य जेसीबी से कराया है उन्होंने बताया कि ब्लॉक के अधिकारियों को कई बार लिखित अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया तब जाकर मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी मछरेहटा प्रवीण जीत से बात करना चाहा तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।

Related Articles

Back to top button