देवा बाराबंकी। सूफ़ी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता कुर्बान अली शाह की याद में लगने वाले 10 दिवसीय देवा मेला के सांस्कृतिक पंडाल में मंगलवार की शाम पहुंचे पार्श्वगायक जावेद अली।जावेद अली सबसे पहले सूफ़ी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह शरीफ़ पर पहुंच कर चादर चढ़ाई और माथा टेका उसके बाद उन्होंने दरगाह शरीफ़ पर एक कव्वाली भी गई फिर वहां से निकल कर मेला के सांस्कृतिक पंडाल पहुंचे और गजनी फिल्म के गाने मेरी अधूरी प्यास प्यास से सुरूवत की उनका गाना सुनकर दर्शक झूमते और और ताली बजाते रहे।जावेद अली का जन्म 1982 एक भारतीय पार्श्वगायक है जो सन 2000 से हिंदी फिल्मों में गाने गा रहे हैं। इन्होंने २००७ में लोकप्रिय गाने एक दिन तेरी यादों में जो कि नक़ाब फ़िल्म एक का गाना था तथा 2007 में बनी जोड़ अकबर का गाना जश्न-ऐ-बहारान भी काफी लोकप्रिय हुआ था। ये हिन्दी के अलावा बंगाली ,उड़िया ,तमिल ,तेलुगु भाषा में भी पार्श्वगायक है। जावेद अली 2011 में ज़ी टीवी पर चलने वाले सा रे गा मा पा लिटल चैम्प्स में जज भी रह चुके है। हाल ही में इन्होंने वज़ीर फ़िल्म में मौला गाना गाया है।
जावेद अली एक भारतीय पार्श्व गायक हैं जो मुख्य रूप से हिंदी भाषा में गाते हैं।उन्होंने बंगाली, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू जैसी विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी गाया है।उन्होंने फिल्म जोधा अकबर का ‘जश्न-ए-बहारन’, दिल्ली -6 का ‘अर्जियां’, रॉकस्टार का ‘कुन फया कुन’, गजनी का ‘गुजारिश’, अजब प्रेम की गजब कहानी का ‘आ जाओ मेरी तमन्ना’, तुम मिले का ‘तू ही हकीकत’, रांझणा का ‘तुम तक, जब तक है जान फिल्म का टाइटल ट्रैक सॉन्ग जब तक है जान, राज 3 से ‘दीवाना कर रहा है’, फिल्म इश्कजादे का टाइटल ट्रैक, मैं तेरा हीरो का ‘गलत बात है’ और तमिल फिल्म पुष्पा का गीत ‘श्रीवल्ली’।जावेद अली का जन्म 1982 में नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने रामजस स्कूल,पहाड़गंज से पढ़ाई की, जावेद अली के पिता उस्ताद हामिद हुसैन है जो एक लोकप्रिय कव्वाली गायक हैं। जावेद ने बहुत कम उम्र में अपने पिता के साथ गाना शुरू कर दिया था। उन्होने अपने गुरु गुलाम अली को श्रद्धांजलि और सम्मान के रूप में, जावेद ने अपना नाम जावेद हुसैन से बदलकर जावेद अली कर लिया।
उन्होंने सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2011 जैसे रियलिटी शो में बतौर जज नजर आए थे।इस मौके पर अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी, सीडीओ एकता सिंह, सीओ नगर बीनू सिंह, स्वेता मिश्रा,लेखपाल शतीश तिवारी,विनय मिश्रा, मंच संचालक आशीष त्रिपाठी, उप निरीक्षक कृष्णदेव सिंह, देवा कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह,देवा मेला प्रभारी रामकृपाल सिंह उपस्थित रहे।