‘30,000 डॉलर नहीं मिले तो, 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

दिल्ली में लगभग 40 स्कूलों को फिर से बम धमकी दी गई है। पश्चिम विहार के GD गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल और RK पुरम के DPS को सोमवार 9 दिसंबर की सुबह 7 बजे बम धमकी भरा ईमेल मिला। तब तक बच्चे स्कूल जा चुके थे। धमकी की सूचना मिलते ही बच्चों को घर भेजा गया और पुलिस को सूचना दी गई। दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि बम धमाका दिल्ली के स्कूलों, एयरपोर्ट, होटलों और अन्य स्थानों पर जारी है। दिल्ली के रोहिणी में एक निजी स्कूल को कुछ समय पहले बम धमकी भरा एक ईमेल मिला था। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की एक टीम बाद में स्कूल कैंपस में पहुंची और धमकी की संभावना की पुष्टि की है।

इससे पहले, दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर भी एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली में पिछले 2 महीने में 2 विस्फोट हुए हैं, जो उसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जांच के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फ्लाइट्स में बम की धमकियां झूठी निकलीं।

Related Articles

Back to top button