उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गोकशी के आरोप में एक मुस्लिम युवक की हुई मौत के मामले ने अब सियासी रूप ले लिया है. कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. एक शख्स पर गोकशी करने का आरोप लगा था. शख्स का नाम शाहेदीन था. गुस्साई भीड़ ने शाहेदीन को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई, लेकिन अब इस मामले पर कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा, उत्तर प्रदेश में अपराध का जंगल राज बन चुका है.
यह मामला 30 दिसंबर की देर रात का है. देर रात को सूचना मिली कि मंडी समिति परिसर में तीन लोग गोकशी की कोशिश कर रहे हैं. इसी के बाद पुलिस चौकी के पास गुस्साई भीड़ ने इनकी पिटाई की. भीड़ ने इतनी पिटाई की के आरोपी शाहेदीन बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा?
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में अपराध का जंगल राज बन चुका है. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल ने कानून व्यवस्था पर चिंता जताई थी, लेकिन सरकार है कि कानून व्यवस्था में भेदभाव कर रही है, इसी का नतीजा है कि उनके अधिकारी अपनी इच्छा के अनुसार कानून चला रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून का अगर राज हो तो मॉब लिंचिंग और किसी तरह की भी घटना अपने आप रुक जाए, लेकिन सरकार ही अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
क्या है पूरा मामला?
गोकशी के आरोपी शाहेदीन की मौत के बाद परिवार शोक में डूब गया है. साथ ही परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई और मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शाहेदीन के भाई आलम के कहने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या में केस दर्ज कर लिया है. गोकशी के आरोप में पुलिस ने शाहेदीन के एक साथी अदनान को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने इस केस की जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब तीन बजे मझोला क्षेत्र में मंडी समिति परिसर में कुछ लोग गोकशी कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर भीड़ जमा हो गई और घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया गया था. बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. गुस्साई भीड़ ने पकड़े गए युवक की लाठी डंडों से पिटाई की.