यदि टूटे आबकारी नियम तो कार्यवाही होना तय – निरीक्षक शैलेश

कच्ची शराब के कारोबार की जड़ों को उखाड़ फेंकने में जुट आबकारी विभाग

सीतापुर । नववर्ष को लेकर सीतापुर आबकारी महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है शहर के हर होटल हर रेस्टोरेंट एवं बार पर आबकारी विभाग अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं ऐसे में यदि कहीं पर आबकारी नियमों का उल्लंघन होता पाया जाएगा तो आबकारी विभाग नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही का शिकंजा कसने जरा सी भी देरी नहीं करेगा नियम तोड़ने वाले व्यक्तियों पर आबकारी विभाग तुरंत ही सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करेगा यदि कहीं पर भी प्रतिबंधित शराब अवैध रूप से बिकती हुई पाई जाएगी तो उसे शराब को जप्त एवं नष्ट करके बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही का चाबुक चलाया जाएगा ।

शासन की मंशा को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सिटी सर्किल के आबकारी निरीक्षक शैलेश अपनी पूरी ताकत आजमा रहे हैं उनका कहना है कि सिटी सर्किल का आबकारी विभाग हर कार्य शासन की मंशा के अनुरूप संपन्न करेगा वहीं यदि कोई व्यक्ति शासन की मंशा के विपरीत आबकारी नियमों का उल्लंघन करेगा या फिर प्रतिबंधित शराब की खरीद फरोख्त का कार्य करेगा तो ऐसे लोगों पर आबकारी विभाग के सिटी सर्किल की टीम कार्यवाही करने में जरा भी पीछे नहीं हटेगी सिटी सर्किल के आबकारी निरीक्षक की टीम के सदस्यों ने कुछ ऐसे मुखबिर फैला दिए हैं जिससे नए साल के अवसर पर यदि कोई भी रेस्टोरेंट या बार आबकारी नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उस पर कार्यवाही का चाबुक चलना तय है । वही सिटी सर्किल के आबकारी निरीक्षक शैलेश की टीम कच्ची शराब के कारोबार की जड़ों को समाप्त करने के लिए विशेष प्रकार से अभियान चला रही है जिसमें यदि सर्किल क्षेत्र में कहीं पर कच्ची शराब के खरीद फरोख्त की सूचना यदि टीम को मिलती है तो सर्किल आबकारी निरीक्षक शैलेश की टीम तुरंत ही कच्ची शराब के कारोबार से जुड़े ठिकाने पर पहुंचती है और कच्ची शराब के कारोबार को ही ठिकाने पर लगा देती है और मौके पर मिले दोषियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करती है शायद यही कारण है कि बीते दिनों सर्किल आबकारी निरीक्षक शैलेश की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जेनेवा , सफीपुर व सेलूमऊ मे सर्किल आबकारी निरीक्षक की टीम को 45 लीटर कच्ची शराब एवं 250 किलो लहन प्राप्त हुई जिसे मौके पर प्राप्त एक भट्टी सहित प्राप्त लहान को मौके पर ही टीम के द्वारा नष्ट करवा दिया गया वही तीन अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही भी सुनिश्चित की ।

Related Articles

Back to top button