हिसार । पिछले कई दिनों से लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठी आशा वर्करों ने शनिवार को निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक आशा वर्कर की तबीयत बिगड़ गई, जिसे अन्य ने संभाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।
आशा वर्कर पिछले कई दिनों से लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठी है। प्रदेश स्तर पर हो रहे आंदोलन के चलते हर जिले में आशा वर्कर धरने पर डटी हुई है। अपने तय कार्यक्रम के चलते आशा वर्कर सुबह मधुबन पार्क के पास एकत्रित हुई और वहां से प्रदर्शन करते हुए निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास तक पहुंची। यहां पर आशा वर्करों ने जोरदार नारेबाजी करते सरकार पर जमकर आरोप लगाए।
इस दौरान आवास पर मंत्री के नहीं होने पर आशा वर्कर्स भड़क गईं और आवास के सामने बैठकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान गर्मी व उमस के चलते एक आशा वर्कर रावतखेड़ा की मनीषा की तबीयत अचानक खराब हो गई, उसे चक्कर आ गया। अन्य आशा वर्करों ने उसे संभाला और नागरिक अस्पताल से एंबुलेंस बुलाकर उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। लगभग आधा घंटा प्रदर्शन के बाद आशा वर्कर ज्ञापन देकर चली गई। इससे पहले भी आशा वर्कर आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई के आवास पर ताली बजाकर प्रदर्शन कर चुकी हैं।
आशा वर्कर्स यूनियन नेता सीमा देवी व कृष्णा देवी ने बताया कि लंबे समय से आशा वर्कर 26 हजार रुपये वेतन करने और सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग पर संघर्ष कर रही है। सरकार की तरफ से हर बार केवल आश्वासन मिलता है। इसके विरोध में आशा वर्कर हड़ताल पर हैं। प्रदेश में लगभग 20 हजार आशा वर्कर हड़ताल पर है लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही।