अगर सेफ्टी नहीं तो ड्यूटी नहीं… कोलकाता रेप और हत्या मामले के विरोध में हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स की मांग

गोण्डा : कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के संग 8 व 9 अगस्त की रात को हुए रेप और मर्डर मामले में पूरा देश गुस्से में है डॉक्टर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।गोण्डा में शनिवार को डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि यह हड़ताल 24 घंटे तक चलेगी माना जा रहा है कि इससे मरीजों को परेशानी हो सकती है हालांकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि सिर्फ ओपीडी बंद रहेगी इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेंगी।वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए ) ने 24 घंटे के लिए अस्पतालों में बंदी का आह्वान किया है।

एक्शन कमेटी आईएमए के अध्यक्ष डॉ.एस.के मिश्रा.सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की देश के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में सुबह छह बजे से हड़ताल शुरू हुई जो अगले दिन रविवार की सुबह छह बजे तक चलेगी।एक्शन कमेटी आईएमए के अध्यक्ष डॉ.एस.के मिश्रा.ने शनिवार को इसकी जानकारी दी उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल के रूटीन ओपीडी , रूटीन सर्जरी,इन्वेस्टिगेशन डायग्नोस्टिक रूटीन की सेवाएं बंद रहेंगी जनता को कोई भी समस्या न हो इसके लिए उन्हें इमरजेंसी सेवाएं मिलती रहेंगी गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना जारी रहेगा डॉक्टर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में सेवाएं देते रहेंगे साथ ही जो मरीज अस्पताल में पहले से हैं उनका भी इलाज जारी रहेगा।

आईएमए चिकित्सक ने सरकार से विभिन्न मांग की

  1. दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो,मामले में त्वरित सुनवाई कर अधिकतम सजा दिलाई जाए।
  2. डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सभी प्रकार की अराजक घटनाओं से बचाने के लिये एक केन्द्रीय कानून
    बनाया जाए।
  3. सभी स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों को विशेष संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए।
  4. राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद को देश के किसी भी इलाके में काम कर रहे मेडिकल छात्रों और सभी आधुनिक चिकित्सा डॉक्टरों की सुरक्षा से संबन्धित सख्त नियमों को लागू करने का अधिकार दिया जाए।
  5. पुलिस की व्यवस्था 24 घंटा आपात कालीन वार्ड में हो।

Related Articles

Back to top button