हमीरपुर : लकड़ी की अवैध कटान की शिकायतों को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए जिले के सभी रेंज अधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देशित किया है कि जब तक आरा मशीन, लकड़ी भंडारण केंद्रों का भौतिक सत्यापन न हो जाए तब तक लकड़ी की खरीद फरोख्त व निकासी पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए।
प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौजूदा समय में लकड़ी कटान को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिसको लेकर पूरे जिले की आरा मशीनों व लकड़ी के डंप करने वाले संचालकों के यहां रेंज के अधिकारियों के द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। जगह जगह छापेमारी भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी रेंज अधिकारी अपनी टीम के साथ चेकिंग पर लगे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को डिप्टी रेंजर ऋषभ मिश्रा ने अपनी टीम के साथ राठ में उरई रोड, मलोहा रोड, नहर बाईपास पर लगे लकड़ी डंप, इटौरा गांव स्थित लकड़ी डंप व आरा मशीनों में छापेमारी कर लकड़ी का भौतिक सत्यापन किया। कहीं भी प्रतिबंधित लकड़ी नही पाई गई है। उन्होंने बताया कि जब तक भौतिक सत्यापन न पूरा हो जाए तब तक लकड़ी की खरीद फरोख्त आदि व निकासी न की जाए। डीएफओ ने सभी रेंज अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवैध लकड़ी मिलने पर तत्काल संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।