आईसीएआई ने सीए के फाइनल और इंटर मई 2024 परीक्षाओं की नई तारीखों का किया ऐलान, यहाँ पढ़े डिटेल्स…

नई दिल्ली। सीए फाइनल और इंटर मई 2024 परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने चार्टर्ड एकाउंटेंट के फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्सेस की मई 2024 के दौरान आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। संस्थान द्वारा मंगलवार, 19 मई 2024 को जारी महत्वपूर्ण घोषणा के अनुसार इंटरमीडिएट ग्रुप 1 और ग्रुप 2 तथा फाइनल ग्रुप 1 और ग्रुप 2 परीक्षाओं की संशोधित तिथियां निम्नलिखित हैं:-

  • इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा तारीखें – 3, 5 और 9 मई 2024
  • इंटरमीडिएट ग्रुप 2 परीक्षा तारीखें – 11, 15 और 17 मई 2024
  • फाइनल ग्रुप 1 परीक्षा तारीखें – 2, 4 और 8 मई 2024
  • फाइनल ग्रुप 2 परीक्षा तारीखें – 10, 14 और 16 मई 2024

लोक सभा चुनावों के चलते बदलीं तारीखें
बता दें कि आईसीएआई ने सीए इंटर और सीए फाइनल कोर्सेस की मई 2024 परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा पहले की थी। हालांकि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा चुनावों की तिथियों की हाल ही में की गई घोषणा के बाद संस्थान ने पूर्व घोषित सीए परीक्षा कार्यक्रम को संशोधित कर दिया था और नई तारीखों का ऐलान 19 मार्च को किए जाने की जानकारी साझा की थी। इस क्रम में आईसीएआई ने मंगलवार को परीक्षाओं की नई तिथियां जारी कर दी हैं।

फाउंडेशन एग्जाम की तारीखों में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, आईसीएआई ने मई 2024 के सत्र की परीक्षाओं के अंतर्गत फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया है। संस्थान ने सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 20, 22, 24 और 26 जून 2024 को आयोजित किए जाने की घोषणा पहले की थी, जिसमें किसी भी प्रकार के बदलाव की जानकारी मंगलवार को जारी नोटिस में नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button