इंडिया गठबंधन का हर कार्यकर्ता किशोरी लाल शर्मा बनकर भाजपा को हराये चुनाव।
तिलोई अमेठी । अमेठी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने आज तिलोई तहसील इन्हौना और तिलोई में आयोजित इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का हर कार्य कर्ता किशोरी लाल शर्मा बनकर भाजपा को चुनाव हराने का काम करें,उन्होंने कहा मैंने अपने जीवन का अधिकांश समय तिलोई के विकास एवं तिलोई की जनता की खुशहाली के लिए खफाया है और जनता का मुझे आशीर्वाद मिलेगा। सन् 1981मे स्व श्री राजीव गांधी के साथ अमेठी की धरती पर पैर रखा तभी से अमेठी की जनता की सेवा में लगा हुआ हूं।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को सुबह 11:00 बजे ब्लॉक सिंहपुर के इन्हौना स्थित कोर्ट में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी वहज अख्तर द्वारा आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि मैं अपने जीवन का अधिकांश समय अमेठी के विकास एवं आम जनमानस की खुशहाली के लिए बिताया है उन्होंने कहा सन 1981 में मैं पहली बार अमेठी आया जहां की सड़क सिंगल रोड के रूप में जानी जाती थी उसके गांधी परिवार के आशीर्वाद से जनपद की सभी सड़के चौड़ीकरण कराई गई उन्होंने अमेठी क्षेत्र के विकास की सूची जब प्रस्तुत किया तो अमेठी के विकास में कांग्रेस एवं गांधी परिवार की झलक देखने को मिली उन्होंने कहा की गांधी परिवार ने राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड, एसीसी टिकरिया सीमेंट वर्क्स फैक्ट्री हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एवायोनिक्स प्रभाग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी राजीव गांधी राष्ट्रीय विमान विश्वविद्यालय राजीव गांधी महिला विकास परियोजना रेल नीर अमेठी प्लांट इंडो गल्फ फर्टिलाइजर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रशिक्षण संस्थान स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सहित छोटी बड़ी सैकड़ो फैक्ट्री को लगवा कर हजारों लोगों को रोजगार देने का काम किया वहीं भाजपा प्रत्याशी ने 5 साल में अमेठी की दुर्दशा कर दिया लोगों के रोजगार छिन गए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता सदैव विकास में विश्वास करता है उसी का परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी के लिए आम जनमानस अमेठी में चुनाव लड़कर भाजपा प्रत्याशी को भारी अंतर से चुनाव हराकर कांग्रेस का परचम लहराएगा
उसके बाद तिलोई ब्लॉक के कस्बा तिलोई में सुरेश त्रिवेदी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह की जान से उठकर अमेठी के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जीतने का काम करें
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनीता सिंह, मोहम्मद लतीफ, चौधरी वहाज अखतर ,अब्दुल रऊफ, राकेश मिश्रा, चंद्रमोहन तिवारी ,राजेश पांडे सपा नेता छेदीलाल यादव, लालता यादव ,मिर्जा अशरफ बेग, जिला पंचायत सदस्य विकास यादव कमलेश अग्निहोत्री परमानंद मिश्रा गोपीचंद बाजपेई प्रदीप तिवारी, वसीम मेंबर, संपूर्णानंद मिश्रा, चौधरी फव्वाद हुसैन, कमलेश अगिनहोत्री, कर्ण बाजपेई, धर्म राज बहेलिया, रहबर सिद्दीकी, बिनोद कुमार यादव, पवन कुमार यादव, भोला रावत सहित सपा, कांग्रेस आप के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।