…मैंने शुरू से ही कहा था कि यह आंदोलन कांग्रेस की साजिश है: बृजभूषण सिंह

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस जॉइन करने के बाद राजनीति और तेज हो गई कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिस दिन से ये लोग आंदोलन पर बैठे थे, मैंने उसी दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का नहीं, कांग्रेस का आंदोलन है आज यह सही साबित हो गया इस पूरे आंदोलन के पीछे भूपिंदर हुड्डा, दीपक हुड्डा और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी थे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस आंदोलन को संचालित कर रही थी, जबकि दीपेंद्र हुड्डा इसका नेतृत्व कर रहे थे मैं हरियाणा के लोगों से कहना चाहूंगा कि ये लोग बेटियों के सम्मान के लिए नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक हितों के लिए आंदोलन पर बैठे थे इनके कारण हरियाणा की बेटियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ी बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब कोर्ट में इनका लगाया हुआ आरोप खारिज हो जाएगा तब ये लोग क्या कहेंगे?

कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने भी हमला बोला
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने भी हमला बोलते हुए कहा, आज यह साबित हो गया कि इस आंदोलन के पीछे कांग्रेस पार्टी ही थी और इसके कर्ता-धर्ता दीपेंद्र हुड्डा थे इन लोगों ने मेरा भी विरोध किया था. संजय सिंह ने कहा कि इनको छोड़कर 99 प्रतिशत हरियाणा हमारे साथ है इन लोगों के कारण खिलाड़ियों का खेल प्रभावित हुआ, जिसके कारण कुश्ती में जो मैडल आने चाहिए थे, वह नहीं आए, लेकिन अब ये लोग कुश्ती संघ का कुछ नहीं कर पाएंगे इनका असर संघ पर नहीं पड़ेगा

कांग्रेस का पलटवार
बृजभूषण शरण सिंह के आरोप पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यह आज की बात नहीं है जब बीजेपी गलत लोगों के साथ खड़ी है आजादी के समय भी बीजेपी अंग्रेजों के साथ खड़ी थी और कांग्रेस विरोध में आज भी ऐसा ही हो रहा है बीजेपी उनके साथ खड़ी है जो गलत हैं, हम उनके साथ खड़े हैं जिनके साथ गलत हुआ है आगे उन्होंने कहा कि कुल छह खिलाड़ियों ने बृज भूषण के खिलाफ आवाज उठाई थी हमें गर्व है कि हम बेटियों के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे

Related Articles

Back to top button