मुझे जिस क्षेत्र में ज्ञान था अपने लोगों को वह ज्ञान बांटने का खूब काम किया।नगर विकास राज्य मंत्री…

बिसवां सीतापुर । नर सेवा नारायण सेवा के तहत सेवा भारती के तत्वधान में कस्बे के मोहल्ला मंगरहिया बाजार स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में सेवा भारती द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर “गुरु जी” ने फीता काट कर करते हुए कहा कि सेवा भारती द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण केंद्र में ब्यूटीशियन,मेहंदी, कंप्यूटर,ऑटोमोबाइल्स,कढ़ाई, सिलाई व अन्य विधाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि सच बात यह है कि लोग जीते हैं अपने लिए,जिस दिन आप दूसरों का भला करना शुरु कर देंगे तो आप मेरे जैसे बन सकते हैं। मैंने अपने माता-पिता के आशीर्वाद के साथ बड़े,बुजुर्गों,भाई बंधुओं और साथियों की अच्छी बातों को सदैव गृहण किया है। मैंने माता पिता की खूब सेवा की है। अपने लोगों को भी सेवा का अवसर दिया है। हमने ऑटोमोबाइल का गैरेज खोलकर करीब 200 लोगों को रोजगार दिया। मुझे जिस क्षेत्र में ज्ञान था अपने लोगों को वह ज्ञान बांटने का खूब काम किया। मैं भाजपा में छोटा सा कार्यकर्ता बनकर काम करता था। जब 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार बनी तो मैंने देखा कि जब एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो स्कूटर बनाने वाला कुछ क्यों नहीं बन सकता। इसीलिए मैंने बीजेपी का सच्चा सिपाही बनकर पार्टी के लिए जी तोड़ काम किया। भाजपा का सबका साथ सबका विकास की बात से सीख लेकर मैंने टिकट के लिए आवेदन किया था। हमें बुलाया गया और हमसे पूछा गया कि आप कौन से गुरु जी हो तो मैंने बताया मैं कोई गुरु जी नहीं हूँ। मेरा स्कूटर मैकेनिक का गैराज था मेरे चेले मुझे गुरु जी कहकर बोलते थे। मैं धीरे-धीरे गुरु बन गया। मैं आज भी पार्टी के लिए 16 घंटे काम करता हूँ। हमें जहां बुलाया जाता है मैं जरूर जाता हूँ। आने वाले समय में सीतापुर का नाम देश में रोशन करने का काम करूंगा। इस मौके पर सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री भास्कर जी ने सेवा भारती के बारे में व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि
सेवा भारती ऐसे ही रोजगार परक कार्यक्रमों को संचालित करता है और ऐसे तमाम केंद्र जिले में जगह-जगह खोले जाएंगे। इस दौरान विभाग कार्यवाह कृष्ण कुमार, जिला सह संघ चालक अवधेश,जिला कार्यवाह देवेंद्र और जिला प्रचारक सुरेंद्र ने अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई तदुपरान्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस मौके पर कस्बे के साहित्यकार एवं कवि कमलेश मौर्य मृदु ,पदम कांत शर्मा प्रभात ,डा देवेश तिवारी,डा विमल गुप्ता,शिक्षाविद मंजू सिंह सिकरवार,समाजसेवी ताराचंद जैन,प्रमुख व्यवसायी गगन ट्रेडर्स के जसप्रीत सिंह सोनू , गोल्डन लारा,प्रगतिशील किसान अशोक गुप्ता तथा प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सुमन जायसवाल,आशी मिश्रा, शिल्पी दीक्षित,राकेश मौर्य,शारिक,जुबेर खान को मुख्य अतिथि ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि राकेश राठौर गुरु जी को व्यापार मंडल की तरफ से जिलाध्यक्ष महानारायण वर्मा और जिला महामंत्री मोहित जायसवाल,गोल्डन लारा, पीयूष शर्मा,आनंद मिश्र, लकी श्रीवास्तव,अंकित बंसल,वरिंदर सिंह रिंकल इत्यादि ने चांदी का मुकुट पहनाकर तथा अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा आगन्तुको का आभार कार्यक्रम संयोजक मोहित जायसवाल ने व्यक्त किया। इस मौके पर जिला कार्यवाह धर्मेंद्र रस्तोगी,नगर प्रचारक रमाकांत,ऋतुराज सिंह, विवेक अवस्थी,जगदीश वर्मा,कृतिन जायसवाल शिवकुमार गुप्ता,चाँद मियाँ,मो सादिक,अमित जायसवाल,पप्पू सिंह, हरिशंकर गुप्ता,विजय सिंह,शास्वत मिश्रा, विशाल गुप्ता,अंशु रस्तोगी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button