इडाहो। दक्षिणी मोंटाना और पूर्वी इडाहो में स्थित येलोस्टोन नेशनल पार्क में बुधवार को अंडरग्राउंड हाइड्रोथर्मल विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही यह विस्फोट हुआ वैसे ही वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
नेशनल पार्क के बिस्किट बेसिन क्षेत्र में हुआ विस्फोट
ये विस्फोट नेशनल पार्क के बिस्किट बेसिन क्षेत्र में हुआ है। वीडियो में कई टूरिस्ट अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी जा सकती है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि विस्फोट से किसी को चोट नहीं आई है। हालांकि, बिस्किट बेसिन और उसके पार्किंग स्थल और बोर्डवॉक को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
मलबे से भर गया बोर्डवॉक
विस्फोट के बाद लिए गए वीडियो में बोर्डवॉक को मलबे से भरा हुआ देखा जा सकता है। यूएसजीएस ने कहा कि इस तरह के विस्फोट तब होते हैं जब ‘पानी अचानक भूमिगत भाप में बदल जाता है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार ये घटनाएं येलोस्टोन में बहुत आम हैं।