मेजर पत्नी पर पति ने किया जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सेना में मेजर के पद पर तैनात एक महिला की उसी के पति ने हत्या करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि नया व्यापार शुरू करने के लिए आरोपी पति अपनी पत्नी से पैसे मांग रहा था, लेकिन जब पत्नी ने पैसे देने से मना किया तो उसने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला ने एसएसपी से घटना की शिकायत की है. वहीं, पुलिस ने भी मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

केरल की रहने वाली महिला सुगिशना सुरेश सेना में मेजर के रूप में तैनात हैं. महिला की शादी 2 मई 2013 में केरल के रहने वाले श्रीदास एस से शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. महिला का आरोप है कि वह जब भी छुट्टी पर घर जाती थी तो पति कारोबार के लिए पैसे मांगता था और न देने पर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज किया करता था. घर न बिगड़े इसलिए वह सब कुछ सहती रहीं. वहीं तबादला होने के बाद महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर बरेली आ गई.

डरे सहमे रहने लगे थे बच्चे
इसके कुछ समय बाद पति भी महिला के साथ आकर बरेली में रहने लगा. यहां आकर भी वह अपनी पत्नी के साथ दोबारा से पैसे के लिए मारपीट करने लगा. आरोपी पति ने कई बार पत्नी को जान से मारने की कोशिश, लेकिन किस्मत सही होने के चलते बच गई. पिता के क्रूर व्यवहार को देखकर बच्चे भी डरे सहमे रहने लगे थे. महिला ने परेशान होकर पति के खिलाफ एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की है. वहीं, एसएसपी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button