अजीतमल टोल प्लाजा हाईवे पर लगा लंबा जाम में फसे सैकड़ों वाहन

कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने खुलवाया जाम पूरे दिन टोल पर रही नजर

औरैया। प्रयागराज में चल रहे कुम्भ मेले में आगामी पूर्णमासी पर होने वाले स्नान के चलते एक वार फिर भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी है। जिसका नजारा शनिवार की सुबह अजीतमल क्षेत्र स्थित अनन्तराम टोल प्लाजा पर देखने को मिला। सुबह करीब आठ बजे टोल प्लाजा पर औरैया की ओर जाने वाली लाइन पर लम्बा जाम लग गया। जाम टोल प्लाजा से चलकर महेवा तक पहुच गया, जिसमें प्रयागराज जा रहे दूसरे प्रदेशों के भक्तों की सैकड़ो गाड़िया फस गयी।

कुछ जानकार लोेगों द्वारा हाइवे से नीचे उतर कर गॉंव से होकर बम्बा की पटरी से होकर के अपनी-अपनी गाड़िया निकालनी शुरू कर दी। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने अनन्तराम टोल प्लाजा के जीएम सत्यवीर के साथ गाड़ियों के सिर्फ नम्बर नोट कर टोल से गाड़ियों को पास करना शुरू कर दिया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर स्थिति सामान्य हो सकी।

शनिवार को हाईवे पर बढ़ रही भीड़ के चलते सुबह लगे जाम की सूचना पर प्रशासन एलर्ट हो गया और उपजिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चन्द्र, ने क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार सिंह तथा कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह के साथ टोल प्लाजा पहुचकर निरीक्षण किया तथा टोल प्रशासन के साथ बैठक कर उन्हे दिशा निर्देश दिये। एसडीएम हरिश्चन्द्र ने बताया कि हाईवे पर वाहनो की संख्या लगातार बढ़ने के चलते टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति हो गयी थी जिसे शीघ्र ही नियन्त्रण में कर स्थिति को सामान्य कर लिया गया है। टोल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को प्रयागराज में चल रहे कुम्भ मेले के चलते हर वक्त एलर्ट रहने के आदेश दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button