मौनी अमावस्था पर हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी

स्नान करने के बाद लोगों ने पुरोहित व गरीबों को किया दान

बलिया। मौनी अमावस्या के अवसर पर लोगों ने गंगा व घाघरा के विभिन्न घाटों पर शुक्रवार को आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान लोगों ने ठंड को भी दरकिनार कर गंगा व सरयू नदी के घाटों पर स्नान करने पहुंचे और नदी में डुबकी लगाने के बाद सूर्य भगवान को जल दिया और गंगा व सरयू की पूजा की। तत्पश्चात श्रद्घालुओं ने गंगा तट पर मौजूद ब्राह्मणों व गरीबों को तिल, चावल, तिलवा, गुड़, उड़द की दाल आदि छूकर दान किया। उधर, घरों में भी लोगों ने स्नान करने के बाद छूकर अपने-अपने पुरोहितों को अपनी शक्ति के अनुसार दान पुण्य किया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र के घाटों पर पुलिस तैनात रही। नगर के शिवरामपुर घाट, कीनाराम घाट, माल्देपुर घाट, उजियार घाट, भरौली घाट, मझौवा घाट, पचरूखिया घाट, हुकुम छपरा घाट आदि स्थानों पर आस्था की डुबकी लगाई।

Related Articles

Back to top button