हनुमान चालीसा पाठ में विश्व हिंदू परिषद व हिंदू जागरण मंच के हजारों कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

पाठ के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर किया गया जागरूक

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

रहीमाबाद में विश्व हिंदू परिषद तथा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की हजारों की तादाद में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंच गई। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। वहीं पाठ के बाद जागरूक कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की और उन्हें जागरूक करते हुए कहा कि आप पर हो रहे अत्याचार का विरोध करें। आपके हर दुख में विश्व हिंदू परिषद व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं।

रहीमाबाद रुसेना निवासी भूपेंद्र अर्कवंशी विश्व हिंदू परिषद जिला कार्य अध्यक्ष तथा हिंदू जागरण मंच के संतोष कुमार सिंह (तिलन) जिला सहसंयोजक के नेतृत्व में शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ तरौना हनुमान मंदिर पर रखा गया था। शनिवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। देखते ही देखते दोपहर तक हजारों की तादाद में विश्व हिंदू परिषद तथा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं सहित अन्य भक्तगण भी इस पाठ में शामिल हुए। हिंदू जागरण मंच के संतोष सिंह तथा उनके जिला अध्यक्ष सूर्यभान शांडिल्य तथा विश्व हिंदू परिषद के भूपेंद्र अर्कवंशी ने मंदिर के समीप ही एक बैठक की। बैठक में उन्होंने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उन्हें जागरूक किया और उनसे कहा कि आप अपने ऊपर कोई भी अत्याचार मत होने दें। यहां क्षेत्र में आपकी मदद के लिए हिंदू जागरण मंच और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आपकी मदद के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ चलने को तैयार हैं। इस मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं संगठन के समर्थ सिंह, प्रमोद अर्कवंशी, अर्पित सोनी, मनोज अर्कवंशी, राहुल यादव, गोविंद मौर्य, मोनू यादव, सुशील, आरजू सोनी, सत्येंद्र सिंह, मन्ना सिंह, सरवन सिंह, पुतान, शीलू सिंह, शुभम गुप्ता, सार्थक सिंह सहित भारी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button