पीड़ित की तहरीर पर रहीमाबाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी
निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने किसान के घर में घुसकर बड़ी सफाई से बक्सा एक खेत में उठा ले गए। उसमें रखे लाखों रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। जांच पड़ताल के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के मवई कला मजरा तिलक खेड़ा गांव निवासी बाबूलाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी बबली, पुत्र दिलीप के साथ छत पर सोए थे। वही उनकी मां ममता और उनका छोटा बेटा अनीत घर के अंदर दूसरे कमरे में सो रहे थे। बाबूलाल के मुताबिक सोमवार देर रात अज्ञात चोर पड़ोसी आनंद कुमार के छत से चढ़कर उसके घर के अंदर दाखिल हो गए और कमरा खोलकर उसमें रक्खे बक्शे को पीछे रामदीन के खेत में उठा ले गए। पीड़ित ने बताया उसकी पत्नी बबली सुबह जब सो कर उठी तो उसने कमरा खुला और सामान बिखरा देख सभी को बताया। चोरी की पुष्टि होने के बाद पीड़ित ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 तथा रहीमाबाद थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित ने रहीमाबाद थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चोरों द्वारा सोने चांदी के कीमती जेवर जो करीब दो लाख तीस हजार रुपए के थे चुरा कर फरार हो गए हैं। पीड़ित बाबूलाल की तहरीर पर रहीमाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं चोरी की चर्चा के बाद हड़कंप मच गया। गांव के ही पप्पू ने बताया की चोर उसके घर में भी चोरी के इरादे से दीवार में सेंध लगाकर घुस आए थे लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश सुरु कर दी गई है।