“वजन के हिसाब से रोजाना कितनी मात्रा में प्रोटीन लेना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें”

व्यक्ति के शरीर को सही कार्य करने के लिए सभी तरह के पोषक तत्व जरूरी होते हैं. ये विटामिन्स और मिनरल्स हमें खाने से मिलते हैं. जिसमें से एक प्रोटीन भी है. प्रोटीन हमारे शरीर के लिए एक बहुत जरूरी पोषक तत्व है, जो हमें हेल्दी और फिट रखने के लिए जरूरी होता है. प्रोटीन का मुख्य कार्य शरीर में टिशूज का निर्माण और उन्हें रिपेयर करना है. इसके अलावा भी ये स्किन, हेयर और ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी होता है. अगर शरीर में प्रोटीन की मात्रा कम हो जाए तो इससे सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. शरीर की मांसपेशियां कमजोरी, वजन कम होना और प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होना, जिससे व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ सकता है. बच्चों में प्रोटीन की कमी से विकास में रुकावट आ सकती है, और वयस्कों में यह थकान, कमजोरी और मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है.

व्यक्ति के शरीर को सही कार्य करने के लिए सभी तरह के पोषक तत्व जरूरी होते हैं. ये विटामिन्स और मिनरल्स हमें खाने से मिलते हैं. जिसमें से एक प्रोटीन भी है. प्रोटीन हमारे शरीर के लिए एक बहुत जरूरी पोषक तत्व है, जो हमें हेल्दी और फिट रखने के लिए जरूरी होता है. प्रोटीन का मुख्य कार्य शरीर में टिशूज का निर्माण और उन्हें रिपेयर करना है. इसके अलावा भी ये स्किन, हेयर और ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी होता है. अगर शरीर में प्रोटीन की मात्रा कम हो जाए तो इससे सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. शरीर की मांसपेशियां कमजोरी, वजन कम होना और प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होना, जिससे व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ सकता है. बच्चों में प्रोटीन की कमी से विकास में रुकावट आ सकती है, और वयस्कों में यह थकान, कमजोरी और मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें…“संजय दत्त से जंगल में भिड़ेंगे अजय देवगन, अक्षय कुमार के डायरेक्टर का कुछ तूफानी प्लान!”

वजन के मुताबिक रोजाना कितना प्रोटीन लेना है जरूरी? एक्सपर्ट से जानें |  World protein day 2025 How Much Protein Does your Body Need Per Day

हमें इन सब परेशानियों से बचने के लिए रोजाना अपने शरीर की जरूरत के मुताबिक प्रोटीन का इंटेक करना चाहिए. प्रोटीन के मुख्य स्रोतों में मांस, मछली, अंडे, दालें, नट्स, बीज, सोया उत्पाद और डेयरी उत्पाद जैसे दूध, पनीर, दही शामिल हैं. शाकाहारी लोग दालें, मटर, चना, सोया, और अन्य पौधों से प्रोटीन प्राप्त कर सकते हैं. रोजाना अपने शरीर की जरूरत के मुताबिक आपको कितना प्रोटीन लेना चाहिए, इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट से

ये भी पढ़ें...“थिएटर में विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ देखते वक्त हुआ बड़ा हादसा, मच गई अफरा-तफरी”

रोजाना कितना प्रोटीन लेना चाहिए?

What To Eat For Protein Intake,बॉडी को रोजाना कितना प्रोटीन चाहिए, क्या  खाने से मिलेगा बढ़िया प्रोटीन, एक्सपर्ट ने बताया सबकुछ - daily protein  requirement for body and how to ...
फिटनेस एक्सपर्ट मुकुल नागपाल ने बताया कि हर एक व्यक्ति को अपने वजन के मुताबिक रोजाना प्रोटीन लेना चाहिए. एक्सपर्ट का कहना है कि जो व्यक्ति एक्सरसाइज नहीं करते हैं उन्हें रोजाना 0.8 ग्राम per kg अपने वजन के मुताबिक प्रोटीन लेना चाहिए, जैसे कि अगर किसी व्यक्ति का वजन 100 Kg है तो उन्हें 100 मल्टीप्लाई 0.8 ग्राम per kg के मुताबिक रोजाना 80 ग्राम प्रोटीन रोजाना लेना चाहिए. एक्सपर्ट का कहना है कि जो लोग इंटेंस एक्सरसाइज जैसे कि तेज गति से किए जाने वाले व्यायाम करते हैं, तो उनके लिए प्रोटीन इनटेक हाई चाहिए होता है. जैसे कि अगर किसी को बहुत ज्यादा मसल्स बिल्डिंग करनी है जैसे कि एथलीट तो ऐसे में उन्हें 2 ग्राम per kg उनके शरीर के वजन के मुताबिक प्रोटीन रोजाना लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें..“बॉबी देओल बने सुपरस्टार, 8 नेशनल अवॉर्ड जीते और 17 साल में 6000 लोगों की की मदद”

प्रोटीन ज़्यादा खाने से क्या वाक़ई सेहत बनती है? जानें, प्रोटीन की हर बातें  - BBC News हिंदी

जो लोग नॉर्मल मसल्स गेन या फिर फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करते हैं उन्हें अपने वजन के मुताबिक 1.5 per kg प्रोटीन रोजाना लेना चाहिए. वहीं जो लोग रोजाना सिर्फ 20 से 30 मिनट नॉर्मल वर्कआउट करते हैं उनके लिए 1.2 per kg के मुताबिक प्रोटीन लेना सही रहेगा. हर किसी को अपने वजन और शरीर की जरूरत के मुताबिक रोजाना प्रोटीन लेना चाहिए. साथ ही हेल्दी और फिट रहने के लिए सभी तरह के पोषक तत्वों से भरपूर बैलेंस डाइट लेनी चाहिए. जिससे आपके शरीर को सभी तरह के पोषक तत्व प्राप्त हो सके.

ये भी पढ़ें…25 साल पहले आईं सलमान खान की फिल्मों की ये एक बात आपने पकड़ी क्या?

Related Articles

Back to top button