हमीरपुर : सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरवा बुजुर्ग में दोपहर बाद अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
चन्द्रपुरवा बुजुर्ग निवासी संजय तिवारी के रिहायशी मकान अपराह्न 3 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग से 10 कुंटल गेहूं, 3 कुंटल चना आदि गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। इसकी पुत्री की शादी आगामी 25 अप्रैल को होनी है। आग से शादी का सामान भी जलकर खाक हुआ है। घटना की सूचना पाकर फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राहुल मिश्रा फायर दस्ते के साथ गांव पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग से करीब एक लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है।