हरदोई। लखनऊ पलिया मार्ग पर कोतवाली सण्डीला के क्षेत्र मंडी समिति के पास दोनों तरफ सड़क पर ट्रक धंस जाने के कारण जाम लग गया और आवागमन ठप हो गया कई घंटे जाम में दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कटारे लग गई जिसमें स्कूली वाहन, एंबुलेंस फंस गई नौनिहालों के साथ आम जनमानस बेहाल हो गए बताते चले लखनऊ पलिया राजमार्ग का निर्माण कार्य युद्ध स्थल पर चल रहा है जिसका निर्माण कार्यदाई संस्था पीएमसी कंपनी करा रही है मंडी समिति में आम के व्यवसाय के कारण व्यापारियों व किसानो की ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप की लाइन लगी रहती हैं वहीं सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी व सड़क सुरक्षा के पर्याप्त संकेत सूचक ना लगे होने के कारण जाम की स्थिति दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते आम नागरिक परेशान होते हैं। वही प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सोमवार को सड़क की दोनों तरफ साइड मार्गों पर ट्रक फंसने के कारण कई घंटे जाम की स्थिति बनी रहीं। गर्मी में लोग व नौनिहाल बेहाल हो गए। उप जिलाधिकारी तान्या सिंह ने बताया पुलिस प्रशासन व पीएनसी कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर यातायात व्यवस्था तत्काल बहाल कराई जाएगी। जाम की स्थिति न बने, इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस भीषण जाम में क्षेत्र के कई लोग व सामाजिक कार्यकर्ता मुबारक हुसैन उर्फ मजहर ने यातायात बहाल करने के लिए भरसक प्रयास किया। जिसकी लोग सहन कर रहे थे।