दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं. रोज नेताओं के बयानों से सियासत गरमा रही है. इस बीच कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का बयान सामने आया है. उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से मौजूदा विधायक आतिशी पर निशाना साधा है. बिधूड़ी का कहना आतिशी ने अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिए बीजेपी पर झूठे आरोप लगा रही हैं.
बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि आतिशी ने अपने क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया यहां के लोग काफी परेशान हैं. वो क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर बात न करके अनर्गल आरोप लगा रही हैं और बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. बिधूड़ी ने कहा कि उनकी पार्टी (बीजेपी ) के किसी भी कार्यकर्ता ने किसी को धमकी नहीं दी न ही इस तरह की कोई बात की. उन्होंने कहा कि आतिशी झूठे आरोप लगाकर अपनी नाकामयाबी को छिपा रही हैं.
‘नाकामयाबी छिपाने के लिए आरोप लगा रहीं आतिशी’
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं की तस्वीरें दिखाकर आतिशी यह कहना चाहती हैं कि यह लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं या गलत हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए कि कालकाजी में विधायक विकास के नाम पर उन्होंने क्या-क्या काम किया है. बिधूड़ी ने कहा कि जब वह अपने कामों को गिनाने में कामयाब नहीं रही हैं तो इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विक्रम विधूड़ी का नाम बीच में लाना बिल्कुलभीगलतहै.
आतिशी ने BJP पर लगाए आरोप
दरअसल बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ता और रमेश बिधूड़ी के भतीजे होने का दावा करने वाले लोग कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाने और उन पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि AAP कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है. आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी भी फोन पर धमकी दे रहे हैं. आतिशी ने आरोप लगाया कि बिधूड़ी के भतीजे ने चुनाव प्रकिया को प्रभावित करने के लए गुंडागर्दी की. उसने AAP कार्यकर्ताओं से कहा कि घर बैठ जाओं नहीं तो तुम लोगों के हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे.