उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी की कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया. आसपास काले धुंए के गुब्बार और भीषण आग को देख लोगों में हड़कंप मच गया. हादसे की जनकारी पुलिस को दी गई.
दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग बुझाने की कोशिश की गई. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया. इस दौरान दमकल की 32 गाड़ियां इस आग को बुझाने में जुटी रही. ये आग बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित बांके बिहारी केमिकल प्लांट नाम की फैक्ट्री में सुबह करीब 3:30 बजे लगी. आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
दमकल की 32 गाड़ियां
इस दौरान करीब 32 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. केमिकल फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. केमिकल होने की वजह से आग और ज्यादा बढ़ती जा रही थी और विकराल रूप ले रही थी. आसमान में काले धुंए के गुब्बार बन रहे थे. आग इतनी भीषण थी कि इस पर दमकल विभाग की 32 गाड़ियों ने भी मुश्किल से धीरे-धीरे जैसे-तैसे काबू पाया गया.
लाखों रुपये का नुकसान
इस तरह करीब 5 से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. हालांकि राहत की बात ये रही कि इतनी भीषण आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई. हालांकि ये आग कैसे लगी. इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और मामले की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग लगने की क्या वजह थी. कारणों की जांच की जा रही है. इस हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान जरूर हुआ, जो इस आग में जलकर राख हो गए.