फदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी में लगी भीषण आग

दक्षिणी दिल्ली। सफदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी में मंगलवार को भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जेसीबी से पूरी बि‍ल्डिंग के शीशे तोड़कर यहां से करीब 70 मरीजों और तीन नर्स को बाहर निकाला गया।

बता दें कि तीन मंजिला इमरजेंसी के प्रथम तल पर कुत्ते के काटने वाले मरीजों को इंजेक्शन लगाए जाते हैं। दूसरे तल पर लैब है। यहां पर पैथोलॉजी हेड बैठते हैं। तीसरे तल पर स्क्रीन का वार्ड है।

आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया गया है।
आग लगने की वजह ग्राउंड फ्लोर पर बिजली यूनिट में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। गनीमत है कि आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Related Articles

Back to top button