वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भयानक आग

वाराणसी से एक भयानक घटना सामने आई है यहां एक कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शुक्रवार आधी रात अचानक आग लग गई आग लगने से पार्किंग में खड़ी बाइकें जलने लगीं जब तक पार्किंग कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी सूचना दी गई सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका जानकारी के अनुसार, आग लगने से करीब 3 करोड़ से ज्यादा रुपये का नुकसान हुआ है

पार्किंग स्टैंड में लगी आग
दरअसल, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित पार्किंग स्टैंड में हर दिन भारी संख्या में गाड़ियां पार्क होती हैं शुक्रवार रात भी सब रोज जैसा चल रहा था इसी बाच अचानक रात करीब 9 बजे पार्किंग स्टैंड में आग लग गई बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना किसी वाहन मालिक ने पार्किंग कर्मचारियों को दी थी सूचना मिलने के बाद पार्किंग कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग काफी ज्यादा भड़क चुकी थी

लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया पार्किंग में खड़ी बाइक में आग लगने से टैंकों में ब्लास्ट होने लगा ब्लास्ट होने से वहां अफरा-तफरी मच गई सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान भी वहां पहुंचे काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, हालांकि बाद में सूचना मिलने पर जब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे तो 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया

Related Articles

Back to top button