होली अमृत महोत्सव पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले एंबुलेंस कर्मचारियों को किया सम्मानित

बदायूं। एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि होली के अमृत महोत्सव पर सीएमओ महोदय बदायुं द्वारा 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुये , एंबुलेंस कर्मचारियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एंबुलेंस में अच्छा कार्य करने पर उदयपाल , सूरजपाल, शेर सिंह, रूप किशोर , रूप सिंह, दिनेश, कृष्ण , मुकेश मौर्य, विजय कुमार आदि ईएमटी एवं पायलट को सम्मानित किया गया । प्रोग्राम के दौरान ईएमई सूर्य प्रताप सिंह, प्रेम शंकर एवं अनुराग मिश्र भी उपस्थित रहे।

राजन कुमार प्रोग्राम मैनेजर एंबुलेंस ने बताया है कि 108 एवं 102 एंबुलेंस किस-किस स्थिति में बुला सकते है।
102 एंबुलेंस आप किस समय बुला सकते है-1. गर्भवती महिला को घर से सरकारी अस्पताल लाने व वापस घर तक छोड़ने की सुविधा
2.जन्म के बाद जच्चा बच्चा को वापस घर जाना हो
3.दो साल तक के शिशु को कोई परेशानी होने पर सरकारी अस्पताल में लाने की सुविधा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button