प्रेस क्लब रामसनेहीघाट की तरफ से आयोजित हुआ तहसील सभागार में सम्मान समारोह

सीओ जटाशंकर मिश्र को प्रेस क्लब सहित राज्यमंत्री व अधिकारियों ने किया सम्मानित

कनाडा में पुलिस एथलेटिक प्रतियोगिता में सिल्वर पदक विजेता बनकर भारत का श्री मिश्र ने बढ़ाया मान

रामसनेहीघाट बाराबंकी। बुधवार को स्थानीय तहसील सभागार में प्रेस क्लब रामसनेहीघाट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कनाडा में पुलिस एथलेटिक प्रतियोगिता में सिल्वर पदक विजेता पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्र का मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा की मौजूदगी में प्रेस क्लब पदाधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

श्री मिश्र ने अपने जीवन काल में अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 497 मेडल पाकर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं अभी हाल ही में उन्होंने कनाडा में आयोजित पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर रामसनेहीघाट का नाम विश्व के पटल पर अंकित कर दिया। श्री मिश्र का सम्मान करने के लिए बुधवार को प्रेस क्लब रामसनेहीघाट समित द्वारा आयोजित समारोह में गणमान्य नागरिकों की झड़ी लग गई, जहां प्रेस क्लब समिति द्वारा उन्हें विश्व के पटल पर राष्ट्रीय झंडा लहराने का चित्र व अंग वस्त्र भेट किया वही खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने उन्हें अंग वस्त्र के साथ ही बजरंगबली का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया,गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया तो गायत्री शक्तिपीठ के शिवाकांत त्रिपाठी ने योग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य समर्पित किया। नगर पंचायत रामसनेहीघाट के अधिशासी अधिकारी धीरज सिंह व मनीष श्रीवास्तव ने भी उनका बढ़-चढ़कर स्वागत किया जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने माल्यार्पण कर पुलिस उपाधीक्षक का स्वागत किया।

इस मौके पर प्रेस क्लब समिति द्वारा एसडीएम राम आसरे वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सुमित त्रिपाठी, तहसीलदार राहुल सिंह, अधिशासी अभियंता एसएन पांडे तथा पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बनीकोडर विनय मिश्र, खंड विकास अधिकारी दरियाबाद, एसडीओ रामसनेहीघाट के साथ ही रामसनेहीघाट, असंद्रा, दरियाबाद व बदोसराय के प्रभारी निरीक्षक व्यापार मंडल के नरेंद्र सिंह सलूजा, भाजपा नेता इंद्र प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सम्मान समारोह की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा एवं संचालन ओज कवि दुष्यंत शुक्ला सिंघनादी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खादय एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि खेल कूद मानव शरीर के लिए अति आवश्यक है इससे न केवल शरीर स्वस्थ्य रहता है बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है।

उन्होंने कहा कि खेल के महत्व को देखते हुए शीघ्र ही दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ा स्टेडियम बनवाया जाएगा जिसके लिए भूमि की तलाश की जा रही है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने तहसील मुख्यालय पर प्रेस क्लब कार्यालय भवन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रेस क्लब भवन का निर्माण बहुत जरूरी हो गया है। समारोह को उपजिलाधिकारी के साथ ही सीओ सदर सुमित त्रिपाठी, सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र, तहसीलदार राहुल सिंह एवं भोलानाथ मिश्र ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब अध्यक्ष रामबाबू मिश्र ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पत्रकारों में प्रेस क्लब के सचिव राकेश श्रीवास्तव,अमर बहादुर सिंह, अजय तिवारी, शिव शंकर तिवारी, श्रीकांत तिवारी, प्रभात अवस्थी, कमलेश्वर तिवारी, बाबा दिवाकर, दिनेश तिवारी, मुकेश कुमार, राम नारायण मिश्र, पंकज शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह, संतोष कुमार एवं देव प्रकाश तिवारी ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button