हनीमून की रात पति ने पत्नी को मरने की कोशिश रातों रत दुल्हन ने फ्लाइट बुक करा कर घर की वापसी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज की रहने वाली एक दुल्हनिया अपने दूल्हे संग हनीमून पर गोवा पहुंची. लेकिन यहां बेडरूम में डॉक्टर दूल्हे ने उसके साथ ऐसी हरकत कर दी कि दुल्हन ने तुरंत परिजनों को फोन किया. रात को ही फ्लाइट बुक करवाई और वापस घर लौट आई. यहां आकर दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

जानकारी के अनुसार, दुल्हन सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. उसने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि बीते 12 फरवरी को उसकी शादी निचलौल क्षेत्र के चमनगंज पुल के समीप रहने वाले रत्नेश गुप्ता के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. आरोप है ससुराल पहुंचने के बाद उसका उत्पीड़न किया गया, जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल आकर लोगों को समझाया और मामला शांत कराया.

19 फरवरी को गई गोवा

इसके बाद 19 फरवरी को नव विवाहिता अपने डॉक्टर पति के साथ गोवा चली गई. आरोप है कि पति ने गोवा में भी उसके साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर मायके वालों ने 22 फरवरी को फ्लाइट से दुल्हन को गोवा से घर बुला लिया. इसके बाद वह तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची.

जान से मारने की कोशिश की

नव विवाहिता ने ससुराल में हुए उत्पीड़न से लेकर गोवा में हुई मारपीट की पूरी घटना पुलिस को बताई. उसने आरोप लगाया कि पति ने गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने उसकी शिकायत पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

केस दर्ज कर जांच जारी

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया- एक नव विवाहिता ने तहरीर देकर मारपीट, दहेज उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए हैं. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है. विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button