होली और दिवाली एक साथ, उड़ा रंग और गुलाल हुई आतिशबाजी

कोठी। आम चुनाव के बाद नई सरकार की गठन जैसा क्षेत्र में माहौल रहा। फर्क इतना था कि मंदिरों, शिवालयों व घरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए। लोगों ने डीजे के धुन पर जगह-जगह भंडारा स्टाल लगाए। उत्साह, उमंग व खुशी से लबरेज राम भक्तों ने रामबारात व शोभा यात्रा में रंगों गुलाल उड़ाए आतिशबाजी व डांस कर खुशी जाहिर किया। सोमवार शाम को मंदिरों व घरों में दीए जले तो दीपावली पर्व की छटा निखरी तो प्राण प्रतिष्ठा वक्त लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली जैसा माहौल बना दिया। कोठी थाना परिसर में स्थित भगवान श्रीराम जानकी मंदिर में इंस्पेक्टर अरुण सिंह के नेतृत्व में सुंदरकांड के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। शाम को 11 सौ दिए जले गए।

इंस्पेक्टर कोठी ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता के आरती उतार भंडारा शुरू कराया। कस्बा स्थित पेट्रोल पंप से मदारपुर तिरहा, नौबस्ता तक शोभा यात्रा निकाली। भगवान का संदेश जन जन तक पहुंचाया। इसी के साथ क्षेत्र के श्रीरामजानकी मंदिर उस्मानपुर, श्रीराम जानकी मंदिर किठैय्या, श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिद्धौर, श्री दुर्गा पीठ मंदिर बीबीपुर, कोटवाधाम की तपोस्थली बाबा केसरीदास पड़रावां, श्री बालाजी धाम खुशहेटी आदि स्थानों पर दीपोत्सव तहत दिए जले गए। उधर, असंद्रा थाना क्षेत्र के मेनुहुआ गांव में एलसीडी लगाकर अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाया गया। पैगंबरपुर बाजार, देवीगंज व असंद्रा में पंडाल में लगाकर सुंदरकांड के बाद होली की तरह रंगों व गुलाल उड़ाने साथ आतिशबाजी की। यह हाल क्षेत्र के भानमऊ, कोठी, सेमरावां, केसरगंज, नईसड़क असंद्रा, देवीगंज व सिद्धौर आदि का रहा। उधर, पूरेभवानी रूद्र चौराहा स्थित बीएमसी केंद्र के सचिव राजेंद्र प्रसाद वर्मा के द्वारा पशुपालकों में नि:शुल्क वितरण करने के साथ भगवान राम के चित्र किए गए।

Related Articles

Back to top button