मेरठ। गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद स्कूलों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। सबसे पहले पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 21 जून को योग दिवस के दिन ही खुले। अब बुधवार से शहर के कुछ अन्य स्कूल भी खुल रहे हैं। अधिकतर स्कूल बच्चों को एक जुलाई से बुलाएंगे। बुधवार को बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल खुल रहे हैं।
बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल 28 जून से खुलेगा। इसके अलावा एक जुलाई को खुलने वाले स्कूलों में दीवान पब्लिक स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाएं, सोफिया गर्ल्स स्कूल, गार्गी गर्ल्स स्कूल, केडी इंटरनेशनल स्कूल, द अध्ययन स्कूल, विद्या ग्लोबल स्कूल, बीआइटी ग्लोबल स्कूल, द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल हैं।
आर्मी पब्लिक स्कूल दो जुलाई, सेंट मेरीज एकेडमी तीन जुलाई और सेंट जोंस सीनियर सेकेंड्री स्कूल चार जुलाई से संचालित होंगे। वर्तमान में गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों ने खुलने का समय सुबह सात से साढ़े सात बजे तक और बंद होने का समय दोपहर एक से डेढ़ गजे तक का रखा है।
यह रहेगा कुछ स्कूलों का समय
सेंट मेरीज एकेडमी : 7 से 1.10 बजे तक
सोफिया गर्ल्स स्कूल : 7.10 से 1.15 बजे तक
दीवान पब्लिक स्कूल : 7 से 1.10 बजे तक
केएल इंटरनेशनल स्कूल : 7.30 से 1.30 बजे तक
मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप : 7.20 से 1.30 बजे तक
बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल : 7.30 से 1.30 बजे तक
राधा गोविंद पब्लिक स्कूल : 8 से 2 बजे तक
द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल : 7.30 से 1.30 बजे तक
द अध्ययन स्कूल : 7.30 से 1.30 बजे तक
विद्या ग्लोबल स्कूल : 7.30 से 1130 बजे तक
बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल : 7.30 से 1.30 बजे तक
मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल : 7.30 से 1.00 बजे तक
केडी इंटरनेशनल स्कूल : 7.30 से 1.15 बजे तक