हर्बल रंगो और गुलाल से मनाये होली पर्व : पूजा सिंह

खण्ड विकास अधिकारी ने कार्यालय परिसर में लगे हर्बल गुलाल स्टॉलों का किया शुभारम्भ
सिद्धौर, बाराबंकी।
होली पर्व पर हर्बल रंगो का ही प्रयोग सब लोग करें। क्योंकि यह रंग लगाने से शरीर को कोई भी हानि नही होती है। उक्त बात गुरुवार को विकास खण्ड सिद्धौर कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेष राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाये गये हर्बल गुलाल के स्टॉल का शुभारम्भ के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सिद्धौर पूजा सिंह ने कही। उन्होने आगे कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से गांवो में गठित समूहों की महिलाओं ने अपने पैरो पर खड़े होने के लिए हर तरह के रोजगार कर रही हैं। इससे महिलाओं को आत्म बल तो मिलता ही है साथ ही में महिलाएं अपने परिवारों का भी पालन पोषण कर रही हैं।

सिद्धौर विकास खण्ड कार्यालय परिसर में बालाजी महिला स्वयं सहायता समूह, पूर्वी मवैया स्वयं सहायता समूह, षिव स्वयं सहायता समूह की महिलाओं क्रमषः खुषबू देवी, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी, शषिकांति आदि लोगों ने हर्बल गुलाल के स्टॉल लगाये थे। इन स्टॉलों पर जा करके खण्ड विकास अधिकारी ने सभी महिलाओं का हौसला बढ़ाया। बीएमएम सबा फातिमा ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा जो हर्बल गुलाल व रंग बनाये गये हैं वह पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। इनके लगाने से किसी को कोई नुकसान नही होता है। उन्होने बताया कि हर्बल रंग और गुलाल बनाने में आरारोट, टेलकम पाउडर, सेंट, हल्दी, मोकाई की पत्ती, गुलाब की पंखुड़ियों का प्रयोग किया जाता है। इस मौके पर मुख्य रुप से ग्राम विकास अधिकारी वरुण पाल, हरेराम, दीपक वर्मा, पुष्पेन्द्र कुमार, संजय चौधरी, सचिन अवस्थी, उत्तम कुमार, रवि अवस्थी व एडीओ पंचायत एस.के. पटेल व ब्लाक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

बाक्स
बीडीओ ने बैठक कर दिए निर्देश
गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित की। बैठक में गांवो के विकास के बारे में ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों से ब्योरा मांगा। बारी बारी से उन्होने हर ग्राम विकास अधिकारी से व्यक्तिगत उनके गांवो में हुए विकास कार्यों की जानकारी की और निर्देषित भी किया। खण्ड विकास अधिकारी ने सभी अपने अधीनस्थों को स्पष्ट रुप से चेतावनी दी कि जो भी विकास कार्य किसी भी निधि से कराया जा रहा है। उसमें गुणवत्ता पूरी हो अगर कहीं पर भी कोई गड़बड़ी मिली तो सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी की कार्यषैली से उनके अधीनस्थों और लापरवाह कर्मचारियों में हड़कम्प सा मच गया है।

Related Articles

Back to top button