होली त्यौहार पर बाजारों में बढ़ी रौनक

सूरतगंज बाराबंकी। जिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता था इलाके की उन बाजारों में भी होली के त्योहार पर रौनक लौट आई है। और लौटे भी क्यों ना रंगो के साथ आपसी भाईचारे के पावन त्यौहार पर दूसरे राज्यों में काम करने वाले मेहनतकश मजदूरों के साथ – साथ ऑफिसर भी अपने – अपने घरों को पहुंचते हैं। इस दौरान परिवार सहित इलाकाई लोगों से गले मिलकर पकवान खिलाने की भी रस्म है। होली त्यौहार को लेकर बाजारें सज गईं हैं। त्यौहार को अच्छा मानने को लेकर हर कोई संजीदा है। लोग एक दूसरे से मिलकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दें रहे हैं। जहां एक ओर सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर आशीष सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, सूरतगंज के खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह और सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषिपाल सिंह, सीनियर एकाउंटेंट श्याम निगम,मनरेगा एकाउंटेंट अनुराग श्रीवास्तव,मोहम्मदपुर खाला प्रधान प्रतिनिधि मुकुंद सिंह,मुकौली प्रधान धर्मराज वर्मा बब्लू,प्रधान प्रतिनिधि बम्हनावा सुधीर वर्मा,कंद्रवल प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल वदूद,सूरतगंज प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द कुमार गुड्डू ने एक दूसरे को मिलकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं तो वहीं खण्ड विकास अधिकारी रामनगर प्रीति वर्मा ने भी प्रधानों के साथ-साथ ब्लॉक के सभी कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button