बालक वर्ग में होली क्रॉस बलिया प्रथम

बालिका वर्ग में रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर का रहा दूसरा स्थान

लखनऊ में आयोजित की गई थी राज्य स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता

बलिया। राज्य स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती कुंज निराला नगर लखनऊ हुआ। जिसमें बालक वर्ग में होली क्रॉस स्कूल बलिया के बच्चों ने सीएमएस स्कूल लखनऊ को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब यह टीम 10 दिसम्बर को पंजाब में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी। वहीं बालिका वर्ग में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर उदयभान बलिया की बालिकाओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लखनऊ में परिणाम घोषित होने के बाद डॉ. इफ्तेखार खान को दूरभाष से सूचना मिली।

इसके बाद बलिया में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश सिंह ने डॉ. इफ़्तेख़ार खां, होली क्रॉस स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर मैरी जान, प्रशिक्षक शिक्षक कृष्णा सिंह, अजीत कुमार एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या उमा सिंह, प्रशिक्षक श्रेयांश सिंह, प्रियंका सिंह शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने कहाकि महर्षि भृगुजी की पावन धरती पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। गत दिनों लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भी बलिया का राहुल चौरसिया राज्य स्तर पर प्रथम आकर दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता प्रतिभा करेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बलिया का पताका राष्ट्रीय स्तर पर ये बच्चे फहराएंगे। इनको किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा। बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के कला अध्यापक एवं स्कूल बैंड के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ. इफ़्तेख़ार खां नेतृत्व में दोनों टीमें भेजी गई थी।

Related Articles

Back to top button