बलिया। बृहस्पतिवार को उनि विकास यादव, हेका संजय सिंह, का रामअवतार पटेल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। मुखबीर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर रंजीत कुमार पुत्र रामासंत राम निवासी चचयां थाना नगरा बलिया को एक तमंचा व एक कारतुस के साथ ढेकवारी मोड़ ब्रह्म बाबा स्थान के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त रंजीत कुमार के विरूद्ध स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।