बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत के हिंदू समाज में आक्रोश है जिसकी वजह से यूपी समेत अन्य राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है अलीगढ़ में भी हिंदू वादियों ने आज प्रदर्शन का ऐलान किया है 50 हजार से ज्यादा लोग बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग करेंगे यह प्रदर्शन बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के बैनर तले किया जाएगा. इस धरना प्रदर्शन में आगरा से भी संत महात्मा जनाक्रोश धरना प्रदर्शन में पहुंचेंगे हिंदू वादियों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, लूट, हत्या, आगजनी और महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार चिंताजनक है अलीगढ़ के हिंदूवादी लोग इसकी भर्त्सना करते हैं
बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के बैनर तले गांधी पार्क बस स्टैंड पर दोपहर करीब 12 बजे जनाक्रोश धरना प्रदर्शन होगा जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है इसी के तहत 2 दिसंबर को शहर में आठ जगहों पर जनजागरण रैलियां निकाली गईं. इसमें व्यापारी, किसान, विद्यार्थी, उद्यमी, अधिवक्ता, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता, डाक्टर, मंदिरों के पुजारी शामिल हुए उधर, प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है देर रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बस स्टैंड पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया
बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ी हिंसा
दरअसल, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से लगातार हालात बदतर होते जा रहे हैं पड़ोसी देश में हिंदुओं पर खूब अत्याचार हो रहा है बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. जिससे भारत के हिंदू भी आक्रोशित हैं बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की खबरों ने भारत की परेशानी बढ़ा दी है पूरे भारत में हिंदू संगठन सड़कों पर उतरने लगे हैं और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग कर रहे हैं