राहुल गांधी मुर्दाबाद, राहुल गांधी होश में आओ, माफी मांगो के लगे जमकर नारे
निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
रविवार को रहीमाबाद चौराहे पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में राहुल गांधी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं पुलिस की मौजूदगी में यह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन हुआ।
रहीमाबाद हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक लखनऊ, संतोष कुमार सिंह (तिलन)ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी द्वारा सदन में हिंदुओं को हिंसक कहा और भगवान शिव के चित्र को अमर्यादित तरीके से दिखाना, पहले भी कांग्रेस के सहयोगी दलों द्वारा सनातन धर्म एवं हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करना तथा हमारी सनातन आस्था को ठेस पहुंचाना इनकी आदत बन गई है जिससे हिंदू समाज अत्यंत आहत है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता को इस तरह की सनातन विरोधी टिप्पणी शोभा नहीं देती है। उनका कहना है की राहुल गांधी के हृदय में हिंदुओं के प्रति कितना जहर भरा है यह राहुल गांधी द्वारा विपक्ष का नेता बनते ही अपने पहले भाषण में साबित कर दिया। संतोष कुमार सिंह(तिलन)ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा साफ़-साफ़ कहा गया जो खुद को हिंदू कहते हैं वह हिंसक व झूठे हैं।
यह बयान हिंदुओं के प्रति राहुल गांधी की घृणात्मक सोंच को उजागर करता है। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का सनातनी हिंदू कटने को तैयार है, मिटने को तैयार है, पलायन करने को तैयार है मगर संगठित होने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कोई भी एरा गैरा सदन में खड़े होकर हमारे सनातन धर्म के बारे में अगर अभद्र टिप्पणी करेगा तो बर्दास्त नही किया जाएगा। रविवार दोपहर को तमाम हिंदुओं ने राहुल गांधी का पुतला बनाकर गहदो रोड से हिंदू जागरण मंच के कार्यालय से होते हुए रहीमाबाद बड़े चौराहे से होकर विरोध में नारेबाजी कर रहीमाबाद बीच चौराहे पर राहुल गांधी के पुतले पर चप्पलो की बौछार कर फूंक दिया। इस मौके पर नगर संयोजक मलिहाबाद रोहित प्रजापति, ब्लॉक मलिहाबाद व माल संयोजक क्रमशः गुलज़ारी लाल बबलू सिंह, मनोज सिंह, अभिजीत सिंह, संतोष सिंह, अवधेश सिंह भतोईया, के एल दुबे, आदर्श सिंह चौहान, मोनू यादव, समर्थ ठाकुर, अवधेश अर्कवंशी, राम सिद्ध अवस्थी, रमेश कोटेदार, नेकपाल यादव, मुन्ना अली, अमन मौर्य, सिद्धार्थ गुप्ता, जितेंद्र सिंह सहित तमाम हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे।