हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली कनेक्शनों पर स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने का किया ऐलान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नए वर्ष के अवसर अपने नाम पर पंजीकृत सभी पांच बिजली कनेक्शनों पर स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के संपन्न लोगों से बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की अपील करते हुए आह्वान किया कि संपन्न नागरिक राज्य के विकास में सहयोग दें.

सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता को इस बाबत आवश्यक दस्तावेज सौंपे. उन्होंने राज्य के संपन्न व्यक्तियों से अपील की कि वे बिजली बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके, या हेल्पलाइन नंबर 1100 या 1912 पर कॉल करके, या अपने निकटतम बिजली उप-विभाग में जाकर बिजली से मिलने वाली सब्सिडी छोड़ दें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी कैबिनेट सदस्यों और कांग्रेस विधायकों ने विस्तृत चर्चा के बाद अपनी सब्सिडी छोड़ने पर सहमति जताई है.

सुक्खू ने कहा, “सरकार बिजली सब्सिडी पर सालाना 2,200 करोड़ रुपये और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर 200 करोड़ रुपये प्रति माह खर्च करती है. सब्सिडी जरूरतमंदों के लिए आरक्षित होनी चाहिए और संपन्न व्यक्तियों को एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए.”

संपन्न लोगों से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील
उन्होंने हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के राज्य सरकार के दृष्टिकोण को भी दोहराया, जिसके तहत व्यवस्था में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, जिससे इसकी अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार होगा.

सीएम ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अपनाए गए उपाय निवेश के बहिर्वाह को रोकने के अलावा राज्य की आर्थिक वृद्धि को मजबूत करने में मददगार साबित हो रहे हैं. नागरिकों से इन पहलों का समर्थन करने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक प्रयास वंचितों के लिए बेहतर अवसर सुनिश्चित करेंगे और राज्य को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएंगे.

टोल-फ्री नंबर 1100 या 1912 पर कॉल कर छोड़ें सब्सिडी
उन्होंने कहा कि उनकी सभी से अपील है कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें बिजली की सब्सिडी का परित्याग करना चाहिए. आप स्वेच्छा से सब्सिडी त्यागने के लिए टोल-फ्री नंबर 1100 या 1912 पर कॉल कर सकते हैं. आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में आपका यह योगदान मील का पत्थर साबित होगा.

बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले राज्य के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा किया था. इस बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि वे लोग राज्य के लोगों से किया गया वादा शीघ्र ही पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा गरीब लोगों को बिजली पर सब्सिडी देने की है. समृद्ध लोगों को सब्सिडी की कोई भी जरूरत नहीं है.

Related Articles

Back to top button