रामसनेहीघाट बाराबंकी। सोमवार की सुबह सुमेरगंज कस्बे में एक दुकान पर काम करने आई 19 वर्षीय युवती हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई तत्काल उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत भेदुआ ब्रह्मनान गांव निवासी मुन्ना लाल यादव की करीब 19 वर्षीय पुत्री अंकिता सुमेरगंज स्थित एक दुकान पर कार्य करती थी। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह वह प्रतिदिन की तरह दुकान पर काम करने आई थी दुकान मालकिन के कहने पर वह छत के ऊपर कपड़े सुखाने के लिए डालने चली गई तभी कपड़ा डालते समय पास से ही निकले हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आ गई जिससे उसे जोरदार झटका लगा तथा उसके हाथ के साथ ही बदन के एक ओर का हिस्सा घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट ले जाया गया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।