ढाबों व पेट्रोल पंप पर लगाए उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे : डिप्टी एसपी

बाराबंकी। जिले में लागू धारा 144 व 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को देखते हुए बाराबंकी अयोध्या हाईवे पर पुलिस की पैनी नजर है। जिसमें पुलिस एसपी दिनेश कुमार सिंह के मिले निर्देशों के बाद पुलिस हाईवे किनारे ढाबों,पेट्रोल पंप व गांवो के प्रधानों के साथ बैठक कर विस्तृत निर्देश दे रही है। जिसके क्रम में शनिवार को डिप्टी एसपी सुमित कुमार त्रिपाठी ने थाना सफदरगंज में बड़ी संख्या में मौजूद हाईवे किनारे स्थित ढाबा मालिकों व अन्य लोगों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए है। जिसमें हाइवे पर स्थित ढाबों व पेट्रोल पंपो पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए है। हालांकि यहां ढाबा मालिकों ने बताया कि उनके यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन फिर भी पुलिस ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर यदि हम जांच करते है। तो कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले पाए जाने चाहिए। जिससे हाईवे पर होने वाली किसी भी तरह की मूवमेंट पर पुलिस की नजर बनी रहे।

Related Articles

Back to top button