सौम्या बनी प्रधानमंत्री तो आयुष ने संभाला गृहमंत्री का पद
हैदरगढ़ बाराबंकी। सरस्वती विद्या मंदिर हैदरगढ़ छात्र संसद में प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण एवं अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बहन का सम्मान समारोह संपन्न हुआ । इस मौके पर प्रथम स्थान लाने वाली प्राची सोनी को सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया) ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में प्राची सोनी प्रथम विद्या भारती संस्कृत शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र हरियाणा द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर छात्र निबंध प्रतियोगिता का विभिन्न वर्गों में आयोजन किया गया। जिसमें देश भर के 36 समितियां के किशोर वर्ग के 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर हैदरगढ़ की छात्रा प्राची सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय समाज एवं अपने परिवार का मान बढ़ाया है। विद्या भारती संस्कृत शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र हरियाणा विजेता छात्र को प्रमाण पत्र एवं रुपया 510 का साहित्य देकर के सम्मानित किया। निबंध प्रतियोगिता का परिणाम आते ही विद्यालय में छात्रों एवं अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विद्यालय मे समारोह पूर्वक विजेता छात्रा को वरिष्ठ पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने सम्मानित किया।
इस दौरान राजू भैया ने कहा कि प्राची सोनी की सफलता हैदरगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे बाराबंकी व प्रदेश का गौरव है।जिससे तमाम विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त अवसर पर पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष राम शरण साहू ,अधिवक्ता हरिओम चौरसिया उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने इसे उपलब्धि बताते हुए सभी छात्रों को प्राची सोनी से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बहन सौम्या अवस्थी और उप प्रधानमंत्री एवं अनुशासन प्रमुख आयुष गुप्ता को हरि ओम चौरसिया ने शपथ दिलाई । पूर्व प्रधानमंत्री बहन दर्शिका शुक्ला ने माला पहनकर स्वागत किया। भैया आयुष गुप्ता को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य कृष्ण श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंघल , आचार्य कृष्ण श्रीवास्तव, गौरीश मिश्रा ,वैशाली, सोनाक्षी, गायत्री ,राकेश सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।