महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने की आशंका है, जिसके चलते सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय निकायों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही सीएम ने बचाव और राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की भी बात कही है।

मुख्यमंत्री ने रविवार को मौसम विभाग की ओर से मुंबई, कोंकण के कुछ जिलों और अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के बाद ये निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन और आपातकालीन एजेंसियों की हरसंभव मदद करें।

आईएमडी के साथ संपर्क में रहने को कहा
एकनाथ शिंदे ने सभी एजेंसियों से आईएमडी और राज्य आपदा प्रबंधन सेल से समय पर जानकारी प्राप्त करने और नागरिकों की मदद के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने प्रशासन को आईएमडी चेतावनियों से संबंधित जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रशासन से आपदा और दुर्घटना-संभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जैसे आपदा प्रबंधन बल की तैयारी पूरी होनी चाहिए।

बाढ़ क्षेत्रों में ट्रैफिक रोकने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बांधों और तालाबों का जल स्तर निर्धारित किया जाना चाहिए और बाढ़ के खतरे को रोकने के लिए नियंत्रित निर्वहन प्रणाली तैयार की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ट्रैफिक रोक दें और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर उसे वैकल्पिक मार्गों की ओर बदल दें। सीएम शिंदे ने प्रशासन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ खाद्यान्न, दवाएं और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराने को कहा है।

Related Articles

Back to top button