झज्जर। बहादुरगढ़ के फुटवियर पार्क स्थित है दो नामी कंपनियां की फुटवियर फैक्ट्री में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है। फिलहाल आग पर काबू पाया नहीं जा सका है।
सुबह करीब 10 बजे सेक्टर 17 स्थित प्लाट 317 में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी। कुछ ही देर में आग फैल गई और पड़ोस में स्थित दूसरी फैक्ट्री को आग ने अपनी जद में लिया।
आग की सूचना पाकर फायरब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुँची लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका है। टुडे फैक्ट्री के मालिक बहादुरगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान सुभाष जग्गा की है।
दूसरी फैक्टरी कोलम्बस के मालिक मोहन मनोचा है। आग बुझाने के लिए और आग ज्यादा न फैले इसके लिए सामान को निकालकर बाहर रखा जा रहा है।
फिलहाल आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। फायर बिग्रेड कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं।