राम वनवास की कथा सुनकर श्रोताओं की आंखे हुईं नम

हमीरपुर : शाश्वत शांति सत्संग मंडल का 57वां वार्षिक उत्सव में गुरूवार को सत्संग का आयोजन किया गया। यह सत्संग तीन दिनों तक लगातार चलेगा।
मुस्करा विकासखंड के ग्राम उमरी के शाश्वत शांति इंटर कालेज के प्रांगण में विगत 56 वर्षों होता आ रहा है। जिसमें गुरूवार को सत्संग के द्वितीय दिवस का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार पालीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसकी शुरुआत महामंडलेश्वर स्वामी रामदेव द्वारा की गई। बांदा से आये यज्ञेश मिश्र मानस मर्मज्ञ ने कल की रामकथा को आगे बढ़ाते हुए बताया कि जब भगवान राम सीता सहित वन पहुंचे उधर राजा दशरथ चिंतन में खोये हुए दुखी हो रहे हैं। उन्होंने सारथी को कहा कि रथ लेकर वन की ओर जाओ मेरा राम तो पत्थर कांटों में चल सकता है। लेकिन सीता जो महलों में रही है वह कैसे चलेगी। इन पत्थरों पर बार बार राजा यह कहकर व्याकुल हो रहे हैं। कथा का संचालन रज्जन पांडेय ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल पालीवाल ने सभी श्रोताओं का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button