बाबागंज बहराइच। क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय अव्यवस्थाओ से जूझ रहे है। यहां चिकित्सक व कंपाउंडर ने न होने से पशु पालकों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
ब्लाक नवाबगंज के स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय बाबागंज, नवाबगंज राजकीय पशु चिकित्सालय पच पोकरी, रूपईडीहा पशु चिकित्सालय का प्रभार डाoअंकुर बिहारी के पास है। इन सभी चिकित्सालयों की व्यवस्था पैरावेट के सहारे है। इलाज हेतु रंजीत बोझा व बक्शीगांव से आए सूरज ,अनिरुध पाठक ने बताया कि दो घंटे से अस्पताल खुलने का इंतजार कर रहे हैं अस्पताल में कर्मचारी नहीं आए हैं। शंकरपुर के शेष कुमार, इदरीश आदि ने बताया कि बीमार पशुओं को इलाज के लिए नानपारा जाना पड़ रहा है। संतलिया , होलिया, छोट्टियां गांव, मजगवां, जानकी गांव, तथा जंगल के किनारे के पंडित पुरवा, बक्शी गांव, भगवानपुर करिगा, पटना, प्रहलाद गांव, शंकरपुर, पंडित पुरवा,आदि गांवो में कई पशु बीमार हैं। ऐसे में बिना चिकित्सक व फार्मासिस्ट के क्षेत्र के पशुओं का इलाज कैसे हो गम्भीर विषय है।