नवागन्तुक बीडीओ ने पंचायतों की स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

हमीरपुर : सुमेरपुर में नवागन्तुक प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी/ डिप्टी कलेक्टर ने चार्ज संभालने के बाद ग्राम पंचायतों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर उनमें मूलभूत आवश्यकताओं की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी है।
मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर शांतनु सिनसिनवार ने खण्ड विकास अधिकारी का चार्ज ग्रहण किया। इसके उपरांत एपीओ मनरेगा विकास चंद व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा परवेज अहमद कादरी के साथ विदोखर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं इंगोहटा में संचालित मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में बेहतर सेवा देने के लिए कौन कौन सी मूलभूत आवश्यकताओं की जरूरत है। उसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजेंगे। बताया कि केंद्रो में तैनात कर्मियों ने शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगाने की मांग रखी है। कहा कि जल्दी ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा और विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Back to top button