स्वास्थ्य और यातायात को मिलेगी करोड़ो की सौगात, PM करेंगे वर्चुअल उद्घाटन…

बांदा। यह शायद पहला मौका होगा, जब दो दिनों में जनपद को करोड़ों की सौगात एक साथ मिलने जा रही है। ये सौगातें जनपद की स्वास्थ्य और यातायात की सुविधाओं को बेहतर करने में मील का पत्थर साबित होंगी। 23 करोड़ से भी अधिक की लागत से रेलवे स्टेशन सूरत बदली जाएगी। इसी तरह मेडिकल कॉलेज में अत्यंत गंभीर मरीजों के क्रिटकल ब्लॉक बनाए जाने की भी शुरुआत होगी। दोनों ही सौगातों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। दोनों सौगातें मिलने के बाद जनपद के विकास का पहिया भी तेजी से दौड़ पड़ेगा और यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

लवे स्टेशन: मिलेगा एक और प्लेफार्म, बनेंगे फूड प्लाजा और एस्केलेटर
बांदा।
अमृत योजना में शामिल बांदा रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा। इसमें एस्केलटर, लिफ्ट, फूड प्लाजा, रैंप, यात्री प्रतीक्षालय, पीएम औषधि केंद्र भी बनाई जाएगी। इसके अलावा व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही आ रही मांग को पूरा करते हुए माल गोदाम का भी विस्तार किया जाएगा। स्टेशन के मुख्य बाहरी द्वार को ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग जैसा स्वरूप दिया जाएगा। दीवारों पर ऐतिहासिक इमारतों, मंदिरों व महापुरुषों के चित्र अंकित कराए जाएंगे।

स्टेशन प्रबंधक मनोज शिवहरे ने बताया कि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरूआत करेंगे। इसका लाइव प्रसारण यहां स्टेशन पर कराया जाएगा। इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बेहतर काम करने वाले रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं।

मेडिकल कॉलेज: मिलेंगे 100 बेड तो अब रेफर नहीं होंगे गंभीर मरीज
बांदा।
जनपद में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 15 क्रिटकल केयर ब्लॉक अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज परिसर में बनेगा। इसमें अति गंभीर मरीज जैसे हृदय रोग, ऑर्गन फेलियर, गुर्दा रोग,गंभीर श्वांस रोग, घातक सड़क हादसे एवं अन्य रोग का उपचार जनपद में ही संभव हो सकेगा। जिससे मरीजों को अन्य जनपदों झांसी, कानपुर, लखनऊ व प्रयागराज आदि शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ब्लॉक में आईसीयू की समस्त सुविधाएं न्यू बोर्न केयर, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन की उपलब्धता, एचडीयू, रिकवरी रूम, ऑपरेशन थियेटर आदि सुविधाएं चालू की जाएंगी। क्रिटिकल केयर ब्लॉक 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button