बाइक की हेडलाइट और सामने की नंबर प्लेट पर लगाए पटाखे पुलिस ने दर्ज किया मामला

चेन्नई: तमिलनाडु के एक बाइकर को स्टंट का चस्का भारी पड़ गया. एक खतरनाक स्टंट के दौरान बाइक से आतिशबाजी करते हुए वीडियो सामने आने के बाद वह मुसीबत में पड़ गया. दरअसल, दीवाली के ठीक बाद तमिलनाडु के त्रिची जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

बाइक की हेडलाइट और सामने की नंबर प्लेट पर लगाए पटाखे
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइकर ने स्पोर्ट्स बाइक की हेडलाइट और सामने की नंबर प्लेट पर पटाखे लगाए हुए हैं. वीडियो में बाइकर को स्टंट करते और पटाखे फोड़ते हुए देखा गया है. इतना ही नहीं, उसने स्टंटबाजी के चक्कर में बाइक को आगे के पहिये को तेजी से हवा में ऊपर की ओर उठाकर थोड़ी दूर तक गया. हवा में बाइक जाते ही उसमें लगे पटाखे फूटने लगे.

स्टंट कर रहे शख्स ने खुद हेलमेट पहना, दूसरों की परवाह नहीं
हालांकि, इस दौरान सड़क सुनसान थी. जिस वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. स्टंट कर रहे शख्स ने खुद हेलमेट जरूर लगाया था लेकिन इस कतरनाक स्टंट के करने से पहले उसने दूसरे लोगों की सुरक्षा का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा. जिसकी वजह से उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

एक्शन लेते हुए पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस को जब इस शख्स के बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो को लेकर जानकारी मिली तो एक्शन लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया. इस मामले की जांच में पता चला कि वीडियो में इंस्टाग्राम पेज ‘डेविल राइडर’ का वॉटरमार्क लगा है. इसके बाद पुलिस इस यूजर की तलाश में जुट गई. जबकि उसके सहयोगी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button